Asia Cup 2018: Pakistan vs Hong Kong Match Preview and Prediction | वनइंडिया हिंदी

2018-09-15 262

The 14th edition of the Asia Cup will be played in United Arab Emirates with six teams participating and a total of 13 matches being played over 14 days. Each team has a different challenge to conquer in the upcoming tournament. Pakistan and Hong kong will play their first match of Group B. Here is the full match preview and Prediction of Pak vs Hong Kong. #Asiacup2018, #pakistan, #hongkong

14वें एशिया कप का शानदार आगाज हो चुका है. ग्रुप ए के मुकाबले के बाद दूसरा मैच ग्रुप बी के टीमों के बीच खेला जाएगा. इसमें पाकिस्तान और होंग कोंग की टीमें आमने-सामने होंगी. ग्रुप बी में होंग कोंग सबसे कमजोर टीम है. लिहाजा, टक्कर या फिर हाई वोल्टेज मुकाबला तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन, होंग कोंग में उलटफेर करने की क्षमता है. इसलिए, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहेंगे. वहीं, होंग कोंग के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले टीम ने वनडे का दर्जा खोया. और बाद में वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिये एशिया कप में जगह बनाई. खैर, पाकिस्तान और होंग कोंग की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी.